Tuesday, April 19, 2016

भाग्य बाधा दूर करने के लिए सरल उपाय

मै आपको कुछ ऐसे सरल उपाय बता रहा हूँ जिनको करने से आप अपने भाग्य में आने वाले समस्त अवरोध दूर कर सकते है ! यह उपाय भी बहुत सरल परन्तु अत्यधिक प्रभावी है। आप जब भी ये उपाय करें तो पूर्ण विश्वास से करें !
पहला उपाय :
नियमित रूप से प्रात काल मानसिक रूप से आप श्री कृष्ण भगवान का ध्यान करते हुए पांच बार क्लीं वासुदेवाय नमः का जाप करके आप अपनी भाग्यबाधा दूर कर सकते है !
दूसरा उपाय :
शुक्लपक्ष के प्रथम शनिवार को आप संध्याकाल में उड़द की दाल का एक पापड लेकर उस पर सरसों का तेल लगाकर थोडा सा दही रखें और और दही पर सिन्दूर छिड़क कर पीपल वृक्ष के निचे रख आयें ! ऐसा आप 11 शनिवार करें।

Sunday, April 3, 2016

शनिवार को करने वाले साधारण उपाय




  1. शनिवार के दिन किसी भी चीज के बुरे फल को दूर करने के लिए काली चीजों जैसे उड़द की दाल, काला कपड़ा, काले तिल और काले चने को किसी गरीब को दान देने से शनिदेव की कृपा बनी रहती है।
  2. शनिवार के दिन शाम के समय पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का चोमुखा दीपक जलाने से धन, यश, लक्ष्मी और वैभव की वृद्धि होती है | नौकरी में उन्नति होती है | 
  3. शनिवार के दिन पीपल के नीचे बैठ कर पहले हनुमान चालीसा फिर भैरव चालीसा और इसके बाद शनि चालीसा का पाठ करने से भी कष्ट दूर होते है |