Sunday, April 3, 2016

शनिवार को करने वाले साधारण उपाय




  1. शनिवार के दिन किसी भी चीज के बुरे फल को दूर करने के लिए काली चीजों जैसे उड़द की दाल, काला कपड़ा, काले तिल और काले चने को किसी गरीब को दान देने से शनिदेव की कृपा बनी रहती है।
  2. शनिवार के दिन शाम के समय पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का चोमुखा दीपक जलाने से धन, यश, लक्ष्मी और वैभव की वृद्धि होती है | नौकरी में उन्नति होती है | 
  3. शनिवार के दिन पीपल के नीचे बैठ कर पहले हनुमान चालीसा फिर भैरव चालीसा और इसके बाद शनि चालीसा का पाठ करने से भी कष्ट दूर होते है |

No comments:

Post a Comment