Wednesday, March 16, 2016

त्रिक भावो का मानव जीवन पर दुष्प्रभाव

जन्मकुण्डली के किसी भी घर में बैठे ग्रह का अच्छा या बुरा प्रभाव मानव जीवन पर अवश्य पड़ता है, परन्तु त्रिक भावो अर्थात छठे, आठवे और बारहवे घर में बैठे ग्रह तो मानव जीवन पर बहुत ही अधिक प्रभाव डालते है और इनका प्रभाव ऋणात्मक अधिक होता है और मानव के जीवन में अचानक ऐसी घटनाये घटित करवा देते है जिन्हें मानव केवल मूकदर्शक बनकर देखता ही रह जाता है |

No comments:

Post a Comment