जन्मकुण्डली के किसी भी घर में बैठे ग्रह
का अच्छा या बुरा प्रभाव मानव जीवन पर अवश्य पड़ता है, परन्तु त्रिक भावो अर्थात
छठे, आठवे और बारहवे घर में बैठे ग्रह तो मानव जीवन पर बहुत ही अधिक प्रभाव डालते
है और इनका प्रभाव ऋणात्मक अधिक होता है और मानव के जीवन में अचानक ऐसी घटनाये
घटित करवा देते है जिन्हें मानव केवल मूकदर्शक बनकर देखता ही रह जाता है |
No comments:
Post a Comment