किसी जातक या जातिका के घर से भाग कर
अर्थात माता – पिता की मर्जी के बिना शादी करने के निम्न योग होते है
- जब कुंडली के छठे, सातवे और आठवे तीनो घरो में पापी ग्रह होते है
- चतुर्थ स्थान या चतुर्थेश पर किसी प्रथक्तावादी ग्रहों ( सूर्य, शनि, राहू ) का प्रभाव हो तो जातक घर से भाग कर शादी करता है
उदाहरण
यह एक ग्रेजुएट जातक की कुंडली है जिस ने
घर से भाग कर अन्य जाति के व्यक्ति के साथ शादी की है | कुंडली में छठे भाव में
पापी मंगल, सातवे भाव में पापी शनि और आठवे भाव में पापी राहु उपस्थित है | इसके
अलावा चतुर्थ भाव पर शनि की दशम और राहु की नवम दृष्टि है
No comments:
Post a Comment